नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल डोमिनिका (Dominica) की जेल में बंद पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कुछ तस्वीरें मीडिया में सामने आई हैं जिसमें उसके शरीर में चोट के निशान है. मामले को लेकर चोकसी के वकीलों का दावा है कि उसके साथ मारपीट की गई है.

हालांकि जो तस्वीरें पब्लिक डोमेन में सामने आई हैं उनमें वो लॉकअप जैसी सलाखों के पीछे है जो अपने हाथ पर लगी चोट दिखा रहा है. उसकी बाईं आंख भी लाल दिख रही है. उसकी चोट हाथ और कलाई पर दिख रही हैं. तस्वीरें डोमिनिका जेल से आई हैं.

वकील ने की जांच की मांग
चोकसी के वकील ने दावा किया, 'मेहुल चोकसी को एंटीगुआ से जबरन अगवा किया गया. उन्हें पीटा गया फिर डोमिनिका ले जाया गया. उन्हें कानूनी अधिकारों से भी वंचित किया जा रहा है.' वहीं मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने अपने क्लाइंट के साथ 'टॉर्चर' किए जाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि आखिर वो डोमिनिका कैसे पहुंचे इसकी जांच होनी चाहिए. अग्रवाल के मुताबिक उनके क्लाइंट की लीगल टीम ने डोमिनिका की अदालत में मेहुल चोकसी के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है.

हफ्ते भर पहले एंटीगुआ से लापता हुआ था 
चोकसी एंटीगुआ स्थित घर से 23 मई की शाम अचानक लापता हो गया था. उसके गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. फिर अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत उसे 26 मई को उसे डोमिनिका में पकड़ा गया. तब चर्चा चली कि वो क्यूबा भागने की फिराक में था, लेकिन पकड़ा गया. उसके भारत भेजे जाने की तेज चर्चा थी, लेकिन डोमिनिका सरकार ने साफ कर दिया कि उसे एंटीगुआ को ही सौंपा जाएगा.

भारतीय एजेंसियों की कोशिशें जारी
जनवरी 2018 के दौरान पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ के घोटाला का खुलासा हुआ था. इस मामले में 30 जनवरी 2018 को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. लेकिन उससे पहले मेन आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भारत छोड़कर भाग गए थे. सीबीआई समेत भारतीय एजेंसियां लगातार दोनों के प्रत्यर्पण के लिए दिन-रात एक किए हैं. चोकसी और नीरव मोदी अलग अलग जगह पर ठिकाने बदलते रहे हैं.