अयान मुखर्जी अब डायरेक्टर से प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' को न केवल डायरेक्ट कर रहे हैं, बल्कि इस फिल्म से वे बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े हैं। यह दावा सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से मिली जानकारी के आधार पर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए तीन प्रोडक्शम हाउस धर्मा प्रोडक्शन, फॉक्स स्टार स्टूडियो और स्टारलाइट पिक्चर्स लिस्ट किए गए हैं। स्टारलाइट पिक्चर्स अयान मुखर्जी और उनकी फैमिली की प्रोडक्शन कंपनी है, जिसे 1 फरवरी 2021 को ही रजिस्टर्ड कराया गया है।