भोपाल : केरल में मानसून की एंट्री के बाद मध्यप्रदेश में बारिश की राह देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. इस बार मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में 108 फीसदी बारिश का पूर्व अनुमान जारी किया है. मौसम विभाग के डीजीएम डॉ. एम महापात्रा ने पुर्वानुमान जारी करते हुए कहा, '' देशभर में इस बार सामान्य बारिश होगी. वहीं, मध्यप्रदेश में मानसून 8 से 10 दिन पहले आ सकता है. मानसून 7 जून तक मध्यप्रदेश पहुंच सकता है.''
जबलपुर-सागर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व मध्यप्रदेश में 108 फीसदी तक बारिश हो सकती है. इनमें खासतौर से सागर संभाग, जबलपुर और शहडोल संभाग में सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी इलाकों नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, रीवा संभागों में भी भरपूर बारिश की संभावना जताई गई है.
समय से पहले आ रहा मानसून
मध्यप्रदेश में इस बार मानसून समय से 10 दिन पहले अपनी दस्तक दे देगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून प्रदेश के बालाघाट, अनूपपुर, बुरहानपुर, मंडला, सिवनी, बैतूल, बड़वानी को तरबतर करते हुए दाखिल होगा और फिर धीरे-धीरे पूरे मध्यप्रदेश में छा जाएगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेन्द्रन ने बताया, '' मानसून सही रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और समय से मध्यप्रदेश में दस्तक देने की उम्मीद है.''
मानसून की दस्तक, इन जिलों में अलर्ट जारी
कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला के अलावा बालाघाट, दमोह, सागर, पांढुर्णा में यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं और बारिश हो सकती है.
29 मई को कैसा रहेगा मौसम?
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन,बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दितया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला,बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर के लिए यलो अलर्ट जारी. इन जिलों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
30 मई को कैसा रहेगा मौसम?
बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट,छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
31 मई को कैसा रहेगा मौसम?
मध्यप्रदेश के बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुला, धार, रतलाम, अनुपपुर, उमरिया, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा और बारिश की संभावना.