Vaibhav Sooryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का जन्म भी IPL शुरू होने के 3 साल बाद हुआ. इस युवा खिलाड़ी ने IPL 2025 में वो कारनामा कर दिया, जो विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज सालों से नहीं कर पाए. वह अब टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक (35 गेंदों) लगाने वाले दूसरे और पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव सूर्यवंशी का आइडल क्रिकेटर कौन है? आप अगर इसका अनुमान लगाए तो विराट, धोनी, कोहली का नाम लेंगे क्योंकि जब सूर्यवंशी क्रिकेट के गुर सीख रहे थे. तब ये दिग्गज देशभर में छाए हुए थे और अपना नाम बना चुके थे. आप सचिन तेंदुलकर के बारे में भी सोच सकते हो, लेकिन ऐसा नहीं है. उनका आइडल क्रिकेटर कोई भारतीय नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा हैं.
ब्रायन लारा हैं सूर्यवंशी के आइडल क्रिकेटर
वैभव सूर्यवंशी ने 2024 U19 एशिया कप के दौरान एक स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत में बताया था कि उनके आइडल क्रिकेटर ब्रायन लारा हैं, जो उन्ही की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि मैं उनके आस-पास क्या हो रहा है. वह उससे परेशान नहीं है. उन्होंने कहा था, "मैं फिलहाल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. मेरे आसपास क्या हो रहा है, इससे मैं परेशान नहीं हूं. मैं पहले एशिया कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं और फिर एक-एक मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं." "ब्रायन लारा मेरे आइडल क्रिकेटर हैं. मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश करता हूं, बाकी मैं अपने कौशल के साथ स्वाभाविक खेलने की कोशिश करता हूं और मैं इस पर काम करना चाहता हूं." वैसे ब्रायन लारा ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2008 में खेला था, इसके करीब 3 साल बाद वैभव सूर्यवंशी का जन्म हुआ था. तो सूर्यवंशी ने लारा को खेलते हुए तो नहीं देखा लेकिन जरूर उनके पुराने वीडियो देखकर उनसे प्रेरणा ली होगी.
वैभव सूर्यवंशी IPL और क्रिकेट करियर
वैभव सूर्यवंशी ने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन बनाए हैं. 6 लिस्ट ए मैचों में 132 और 6 T20 मैचों में 168 रन बनाए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के लिए ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. अभी तक खेले 5 मैचों में उन्होंने 155 रन बनाए हैं, जिसमें 38 गेंदों में 101 रनों की पारी ऐतिहासिक है. वह T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं. IPL में खेलने वाले, शतक लगाने वाले, प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने वाले भी सबसे कम उम्र के प्लेयर हैं.