शाहरुख खान अपनी किसी भी फिल्म को पूरे पर्फेक्शन के साथ करते हैं और जब बात आती है मार्केटिंग और प्रमोशन की, तो वह उसमें भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। अपनी आने वाली फिल्म 'हैपी न्यू इयर' के लिए भी वह एक यूनीक कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं। यह फिल्म दीवाली पर रिलीज हो रही है।
उनकी प्रॉडक्शन कंपनी के मुताबिक, ऐसा पहली बार होगा कि कोई इंडियन फिल्म अपना ट्रेलर वॉट्सऐप के जरिए यूजर्स को भेजेगी। इस फिल्म को फराह खान डायरेक्ट कर रही हैं। इसमें शाहरुख के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण हैं। दीपिका के अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह भी हैं। इसका ट्रेलर 14 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
इतना ही नहीं, इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए शाहरुख यूके, यूएस और दूसरे देशों में भी जाएंगे। शाहरुख के साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट होगी। उनके साथ फराह खान भी होंगी। ये पूरे डांसिंग ट्रूप के साथ होंगे और वहां शोज़ करके अपनी फिल्म को प्रमोट करेंगे। इसके लिए वह अगले महीने रवाना हो सकते हैं। इससे पहले भी शाहरुख अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए अनोखे तरीकों का इस्तेमाल कर चुके हैं। अब देखते हैं, आगे वह क्या खास करते हैं!
शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर वॉट्सऐप पर
आपके विचार
पाठको की राय