मुंबई। मुंबई मनपा के विभिन्न अस्पतालो में मरीजों को खाने के लिए ली जाने वाली सब्जी इतनी सस्ती है कि लोगों को इस दर में मिले तो लोग लाइन लगाकर सब्जी लेने तैयार हो जाएंगे। मनपा को 16 रुपए में प्याज, 6 रुपए में कोहड़ा,14 रुपया में गोभी, 16.76 पैसा में भिंडी मिल रही है इसके अलावा भी कई सब्जियां है जिनकी कीमत देखकर ऐसा लगेगा कि मरीजो को खाने में सब्जी मिलेगी भी की सिर्फ दिखाया जाएगा। मनपा प्रशासन द्वारा लाए गए इसी प्रस्ताव को तीन महीने पूर्व लाया गया था उस समय इसका बड़ा विरोध हुआ था। भाजपा नगरसेवक विद्यार्थी सिंह ने कहा था इस दर में कही सब्जी मिल रही हो तो लोग लाइन में लगकर लेने को तैयार होंगे। उनके विरोध के बाद स्थाई समिति में सभी सदस्यों ने विरोध जताया था और प्रस्ताव लौटा  दिया गया था। मनपा फिर एक बार वही प्रस्ताव वापस लेकर आई है और सदस्यों के आरोप का खुलासा करते हुए कहा कि उनके द्वारा खरीदी जा रही सब्जी अच्छी रहेगी। उल्लेखनीय है कि बाजार में सब्जी की कीमत आसमान छू रही है इसके बावजूद मनपा के ठेकेदार इतने सस्ते दर में सब्जी दे रहे हैं कि मरीज को उनके घर में इतनी सस्ती सब्जी मिले तो शायद उनकी सेहत अच्छी बनी रहे और बीमारी की नौबत भी न आए और ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती न होना पड़े। मनपा प्रशासन ने अपने केईएम, नायर, सायन, सहित कूपर एवं विभिन्न उपनगरीय अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए विभिन्न प्रकार की 40 सब्जियां खरीदने को लेकर ठेका दिया है। ठेकेदारो ने जिस दर पर मनपा को सब्जी देने की तैयारी दर्शाई है उसे देखकर यह सवाल खड़ा किया जा रहा है कि मरीजो को सब्जी मिलेगी भी क्या ? मनपा सब्जी आपूर्ति के लिए ए.ए.चेरुवत्तम और तेजसन्स फ़ूड प्रा.लिमिटेड इन दो ठेकेदारो को सब्जी आपूर्ति का ठेका दिया हुआ है।
ठेकेदार ए.ए.एम चेरुवत्तम केला 1 लाख 70 हजार नग, नींबू 84 हजार नग, भाटा 16 हजार किलो, ग़ोभी 20 हजार किलो, भिंडी 4 हजार किलो, परवर 16 हजार किलो, कोहड़ा 35 हजार किलो, सूरण 10 हजार किलो, रतालू 10 हजार किलो, आदि 44 लाख 42 हजार 204 रुपए में देगा। इसी तरह तेजसन्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नारियल 27 हजार नग, मौसम्बी 32 हजार नग, फ्लावर 5 हजार किलो, काकड़ी 15 हजार किलो, लौकी 24 हजार किलो, ग्वार 4 हजार किलो, हरा टमाटर 9 हजार किलो, करेला 400 किलो, कच्चा केला 4 हजार नग, कोहड़ा 16 हजार किलो, टिंडा 13 हजार किलो, लाल टमाटर 29 हजार किलो, प्याज 35 हजार किलो, आलू 50 हजार किलो, गाजर 7 हजार किलो आदि कुल 25 प्रकार की सब्जी 67 लाख 37 हजार 169 रुपया में देगा।