अहमदाबाद | संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली कि सिलवासा पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो केवल साइकिलों की चोरी करता था और वह भी महंगी साइकिलों की| पकड़े गए शख्स से पुलिस ने 18 जितनी महंगी साइकिलें जब्त की हैं| जानकारी के मुताबिक दादरा नगर हवेली के सिलिवासा की मारवाडी चाली में रहनेवाले 35 वर्षीय संदीप गुप्ता कोई कामकाज करने के बजाए चोरी का रास्ता अपना लिया| चोरी भी ऐसी की शायद ही कोई उसके लिए पुलिस थाने पहुंचे| इसलिए संदीप ने कार या मोटर साइकिलें नहीं बल्कि साइकिलों की और वह भी महंगी साइकिलों की चोरी करने लगा| सिलवासा के विनोबा भावे अस्पताल के पार्किंग समते आसपास के इलाके में खड़ी साइकिल की चोरी कर संदीप भाग जाता| संदीप को ऐसा लगता था कि चोरी के बाद साइकिल मालिक पुलिस थाने में शिकायत नहीं करेगा| कई साइकिलों की चोरी के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ने पर संदीप का हौशला बढ़ गया है और उसने चोरी का सिलिसला जारी रखा| संदीप चुराई गई साइकिलें रुपयों की जरूरत होने का बताकर सस्ते दाम पर बेच देता था| लेकिन एक व्यक्ति की साइकिल चोरी होने पर वह पुलिस थाने पहुंच गया और रिपोर्ट दर्ज करवा दी| शिकायत मिलने पर सिलवासा पुलिस साइकिल चोर को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई और उसने जल्द ही संदीप को दबोच लिया| साथ ही संदीप के पास से चोरी की 18 साइकिलें भी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी|