रायपुर: बुद्ध जयंती (बुद्ध पूर्णिमा) के दौरान आज रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश पर रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। बुद्ध जयंती (बुद्ध पूर्णिमा) दिनांक 12 मई 2025 के दिन यदि किसी भी दुकान में मांस-मटन की बिक्री पाई गई तो मांस-मटन को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्रवाई भी की जाएगी। रायपुर निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारी, जोन स्वच्छता निरीक्षक 12 मई को मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही वे अपने-अपने जोन क्षेत्रों की मांस-मटन दुकानों का सतत पर्यवेक्षण करेंगे।