बिहार के वैशाली में कोर्ट मैरिज के पांच साल बाद एक युवक दूसरी शादी करने जा रहा था. लेकिन इस बात का पता पहली पत्नी को लग गया. वह तत्काल पुलिस के पास पहुंच गई और शादी रुकवाने की गुहार लगाने लगी. वैशाली के महनार का मामला है.
युवती निशु कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम पर धर्मपाल कुमार से मिली थी. साल 2020 में कोर्ट मैरिज की. इसके बाद दोनों ने नवादा के एक शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से भी विवाह किया. धर्मपाल कुमार (27) दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था. निशु कुमारी (25) नवादा की रहने वाली है.
शादी के बाद धर्मपाल निशु को दिल्ली में रखने लगा, लेकिन जब वह अपने गांव इशाकपुर आता, तो निशु को उसके मायके नवादा छोड़ देता था. निशु के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश थे, लेकिन धर्मपाल के परिवार को इस शादी की जानकारी नहीं थी. पहली बार गर्भवती होने पर धर्मपाल ने निशु का गर्भपात करवा दिया था. अब निशु चार महीने की गर्भवती है. करीब 15 दिन पहले उसे पता चला कि धर्मपाल दूसरी शादी करने वाला है और उसका छेका हो गया है.
पत्नी अपने पति के घर पहुंची तो सब हुए फरार
इसके बाद निशु अपने परिवार के साथ धर्मपाल के घर पहुंची, तो घर के सभी लोग ताला लगाकर फरार हो गए, जिसके बाद गावों वाले जुटे. निशु ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस उसे थाने ले गई. वह न्याय की मांग कर रही है. धर्मपाल के परिवार में दो बहनें और एक भाई है. निशु के पिता का नाम रणजीत शर्मा है. इस संबंध में महनार थाना अध्यक्ष वेदानंद ने बताया कि लड़की ने फोन पर मुझे जानकारी दी.
थाने में अब तक नहीं दिया गया आवेदन
उन्होंने कहा कि लड़की ने यह बताया था कि मेरे पति दूसरी शादी कर रहे हैं. उस शादी को रुकवा दीजिए. पुलिस वहां गई थी. लड़की को थाने बुलाकर लिखित रूप से आवेदन मांगा गया, लेकिन उसने अब तक थाने में आवेदन नहीं दिया है. अगर लड़की से थाने में आवेदन प्राप्त होता है, तो प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.