जो फिल्में बंपर सफलता हासिल करती हैं, उनके लिए वर्किंग डे में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन की जरूरत होती है। जो काम मौजूदा समय में सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'Raid 2' बखूबी करती हुई नजर आ रही है। ओपनिंग वीकेंड पर 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली 'Raid 2' ने अब रिलीज के 7वें दिन बड़ा कारनाम कर डाला है। 

इस मूवी ने साउथ सिनेमा की एक मेगा बजट फिल्म को 7वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मात दे दी है। आइए जानते हैं कि अजय की फिल्म किससे आगे निकली है। 

रेड 2 के आगे ढेर हुई ये साउथ मूवी
ओपनिंग डे से लेकर अब तक हर रोज अपनी धमाकेदार कमाई के दम पर 'Raid 2' एक न एक फिल्म के रिकॉर्ड को धराशयी करती आ रही है। जिसमें ज्यादातर हिंदी सिनेमा की मूवीज के नाम शामिल हैं। लेकिन इस बार अब अजय देवगन की फिल्म ने साउथ सिनेमा को टारगेट करते हुए सुपरस्टार राम चरण की इस साल की बड़े बजट की फिल्म गेम चेंजर का सूपड़ा साफ कर डाला है। 

दरअसल रिलीज के 7वें दिन गेम चेंजर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 करोड़ का कारोबार किया था। इसकी तुलना में' Raid 2' ने 7वें दिन करीब 5 करोड़ की इनकम की है। इस लिहाज से हिंदी सिनेमा की' Raid 2' साउथ की गेम चेंजर से आगे निकलती नजर आई है। 

गेम चेंजर को 7वें दिन की कमाई में पीछे छोड़ने के बाद 'Raid 2' की चर्चा हर तरफ हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अजय की ये फिल्म लाइफटाइम 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। हालांकि, अब तक के प्रदर्शन के आधार पर 'Raid 2'  एक सफल फिल्म बन चुकी है। 

100 करोड़ से इतनी दूर 'Raid 2' 
रेड 2 ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 92 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। ऐसी उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक अजय देवगन और रितेश देशमुख की ये मूवी जल्द ही 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लेगी, जो इस फिल्म के मेकर्स के लिए फायदे का सौदा रहेगा। क्योंकि 48 करोड़ के बजट में बनी 'Raid 2' दोगुना मुनाफा पहले ही कमा चुकी है।