
बिहार के समस्तीपुर जिले से बैंक में लूट की हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर अपराधियों ने चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई और कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चला रही है.
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने बुधवार की सुबह बैंक लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नगर थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र ब्रांच में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. काशीपुर इलाके में स्थित इस बैंक से अपराधियों ने पांच करोड़ रुपए के सोने और करीब 15 लख रुपए नगद की लूट की. शुरुआती जानकारी के अनुसार बैंक खुलने के साथ ही हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
बैंक में मौजूद लोगों को बनाया बंधक
अपराधी बैंक में ग्राहक बनाकर के घुसे थे. बैंक में घुसने के साथ ही उन्होंने हथियार के दम पर बैंक कर्मियों और उस वक्त बैंक में मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया. सुबह-सुबह बैंक खुलने के कारण बैंक में ग्राहकों की संख्या बहुत कम थी. इसके बाद करीब 40 मिनट तक अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
खाता खुलवाने के नाम पर बैंक में घुसे
बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर पहले कुछ ही अपराधी प्रवेश किए थे. वहां उन लोगों ने कर्मियों से यह भी पूछा था कि खाता खोलने के लिए किस-किस दस्तावेज की जरूरत होती है? इसके बाद अन्य अपराधी भी बैंक में आ गए. इसके बाद सभी अपराधियों ने पहले सबको अपने काबू में किया और फिर घटना को अंजाम दिया. अपराधियों की संख्या 8 से 10 की बताई जा रही है.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. समस्तीपुर सदर के डीएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे. आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.