
नर्मदापुरम: पहलगाम हमले के बाद मध्य प्रदेश की हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सजग हो गया है. इसी को लेकर हिल स्टेशन पचमढ़ी में साडा सीईओ अनीशा श्रीवास्तव ने होटल संचालकों की बैठक ली. जिसमें देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की आपदा से बचाने के लिए जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए गए. साडा सीईओ ने होटल संचालकों से कहा कि किसी प्रकार की आपदा में हमें पर्यटकों को सुरक्षित रखना है. इसके लिए होटल में सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन होना चाहिए.
'सभी होटलों में फायर सेफ्टी टूल्स जरूरी'
साडा सीईओ अनीशा श्रीवास्तव ने होटल संचालकों को सभी होटलों में फायर सेफ्टी टूल्स लगाने के निर्देश दिए. जिससे कभी भी होने वाली आपदा के समय पर्यटक एवं व्यक्तियों को बचाया जा सके. इसके साथ ही पचमढ़ी के होटल से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग करने के निर्देश दिए.
वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश
साडा सीईओ अनीशा श्रीवास्तव ने सभी होटल संचालकों को भविष्य में होने वाले जल संकट से निपटने के लिए आगाह किया. इस दौरान उन्होंने पचमढ़ी में जलस्तर की गिरावट रोकने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सभी होटलों में लगाने के निर्देश दिए. इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का प्रशिक्षण भी दिया गया. जिसमें वाटर हार्वेस्टिंग के प्रयोग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी भी दी गई.
'पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी जरूरी'
सीईओ अनीशा श्रीवास्तव ने कहा कि "हिल स्टेशन पचमढ़ी में साल भर पर्यटकों की आवाजाही रहती है. इसके लिए उनकी सुरक्षा जरूरी है. होटल संचालकों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रबंध करने के निर्देश दिए. वहीं पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे होटल के अंदर और बाहर लगाने को कहा है."