मुंबई । मेलबर्न में हुए नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट को लेकर रैपर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा का कहना है कि नेहा ने झूठ बोला और भीड़ कम होने की वजह से स्टेज पर जाने से मना कर दिया। एक इंटरव्यू में पेस डी ने बताया, “नेहा के मेलबर्न शो में सिर्फ 700 लोग पहुंचे थे जबकि पहले दिन सिडनी में हुए शो में 1500 से ज्यादा लोग आए थे और शो शानदार रहा था। लेकिन मेलबर्न में नेहा तीन घंटे देरी से आईं और जब आईं तो रोती हुई दिखीं। ये सब दिखावा था।”
बिक्रम सिंह रंधावा ने भी यही आरोप लगाया कि नेहा तब तक स्टेज पर नहीं गईं जब तक स्टेडियम पूरी तरह नहीं भरा, और उन्होंने गाने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने बताया, “नेहा ने कहा कि जब तक हॉल फुल नहीं होता, तब तक मैं नहीं गाऊंगी। ये बेहद निराशाजनक था, क्योंकि 700 लोग घंटों से उनका इंतजार कर रहे थे।” नेहा कक्कड़ ने पहले दावा किया था कि ऑर्गनाइजर्स उनका पेमेंट लेकर भाग गए और साउंड सिस्टम की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस पर दोनों कलाकारों ने बताया कि शो में नेहा से पहले कई ओपनिंग एक्ट्स ने परफॉर्म किया था और साउंड सिस्टम पूरी तरह दुरुस्त था।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रैपर पेस डी के अनुसार, मेलबर्न शो में कम भीड़ के कारण ऑर्गनाइजर्स को करीब 5 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा। अब जब एक ओर नेहा ने भावुक होकर ऑर्गनाइजर्स पर आरोप लगाए थे, वहीं दूसरी तरफ रैपर और आयोजक पक्ष कुछ और ही तस्वीर पेश कर रहे हैं – सवाल यह उठता है कि सच्चाई किसके साथ है? बता दें कि बीते महीने मेलबर्न में हुए नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट का मामला अब और भी गर्मा गया है। पहले जहां सिंगर नेहा कक्कड़ ने तीन घंटे की देरी पर ऑर्गनाइजर्स को जिम्मेदार ठहराया था।