कांधला कस्बे में कैराना रोड पर नॉनवेज होटल पर सलाद मांगने को लेकर शनिवार देर रात होटल स्वामी के बेटे और ग्राहकों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि गुस्साए होटल मालिक के बेटे ने खौलता तेल ग्राहकों पर उडे़ल दिया। इससे मुनव्वर और आसिफ गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
मोहल्ला गुजरान निवासी मुनव्वर और आसिफ देर रात कस्बे के कैराना रोड पर इरफान के नॉनवेज होटल पर खाना खा रहे थे। वहां सलाद मांगे जाने को लेकर होटल मालिक के बेटे साहिल से उनका विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि साहिल और उसके तीन साथियों ने ग्राहकों की पिटाई की। विरोध करने पर होटल मालिक के बेटे ने दोनों पर खौलता तेल उड़ेल दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ितों ने तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।