शिवपुरी| देहात थाना क्षेत्र के महल सराय शिवपुरी मे  पत्नी से हुए विवाद में पति महिला की मारपीट कर रहा था। तभीअपनी मां को बचाने सामने आए 10 साल के बेटे के साथ भी पिता ने मारपीट की। बेटे को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। हत्यारा पिता  मौके से फरार हो गया।पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार शौकीन आदिवासी ग्राम गुरावल वर्तमान में महल सराय शिवपुरी मे उसकी   पत्नी मीनू और बेटा राजीव के साथ रहती है। वह खुद पास की ही एक बस्ती में दूसरी महिला के साथ रहता था। बीते रोजवह महल सराय पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। यह देखकर 10 साल का बेटा राजीव अपनी मां को बचाने सामने आया। गुस्साए शौकीन ने बेटे के साथ भी जमकर मारपीट की। बताया जाता है कि लात-घूंसों और बेल्ट से बेटे की पिटाई की। अंदरूनी चोट लगने से राजीव की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर देहात पुलिस मौके पर आ गई।। पुलिस ने बच्चे के शव का पीएम कराकर पिता शौकीन आदिवासी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।