
ग्वालियर| जिले के गिजौर्रा थानांतर्गत देवगढ़ के जंगलों में दो दिन पहले शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दंपत्ति के साथ लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी भी एक बदमाश गिरफ्त से बाहर से जिसकी तलाश की जा रही है।
23 मई को सुनील रजक पुत्र मंगलसिंह रजक निवासी भारोली भोवई थाना थरेट जिला दतिया अपनी पत्नी सोनम रजक और अपने बच्चे के साथ बाइक से मेहगांव अपनी ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था। तभी गिजौर्रा थानांतर्गत देवगढ़ के जगलों में हाथों में लाठियां लेकर बाइक से आए तीन बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ाकर नगदी व सोने चांदी के जेवर लूटकर ले गए थे।
लूट का मामला दर्ज किए जाने के बाद से पुलिस द्वारा जगह जगह दविश दी जा रही थी। थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव ने बताया कि लूट करने वाले दो बदमाश संजय कुशवाह निवासी इंदरगढ़ और अमित जाटव निवासी दतिया को पकड़ लिया है। तीसरा बदमाश फरार है।