कराची । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोना महामारी को देखते हुए बनाये गये प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर तेज गेंदबाज नसीम शाह को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए मैचों से बाहर कर दिया है। नसीम को पीएसएल मैचों के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना होने से पहले ही कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए पीएसएल के बाकी बचे मैचों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पीसीबी ने एक बयान जारी करके कहा कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स के नसीम को आरटी पीसीआर परीक्षण की पुरानी रिपोर्ट के साथ लाहौर में होटल में पहुंचने के कारण टीम से बाहर किया गया है। पीसीबी के बयान में कहा गया है कि अब यह तेज गेंदबाज 26 मई को यूएई के लिए नहीं जा पाएगा।'' इस गेंदबाज ने अब तक नौ टेस्ट मैचों में खेला है। वहीं पीसीबी ने सभी खिलाड़ियों को 48 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 24 मई तक टीम होटलों में पहुंचने के लिये कहा था। पीसीबी ने कहा, ''नसीम ने 18 मई को किये गये परीक्षण की पीसीआर रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद उन्हें अलग तल पर रखा गया। पीएसएल की चिकित्सा सलाहकार पैनल की सिफारिशों के बाद उन्हें बाहर करने का फैसला किया गया।''
पीसीबी ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर तेज गेंदबाज नसीम को बाहर किया
आपके विचार
पाठको की राय