मुंबई। एक्ट्रेस राइमा सेन ने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख कर खुद को सफल अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया। राइमा सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं। और फैन्स को कैसे खुश रखा जाता है ये भी जानती है। हाल ही में राइमा ने अपने एक टॉपलेस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। राइमा ने बड़े ही ग्रेस के साथ ये टॉपलेस फोटशूट करवाया है। उनके पोज भी बहुत ही कमाल के है। अपने हर पोज में वो बहुत ही हॉट लग रही हैं।
  इन टॉपलेस तस्वीरों से राइमा ने एक बार फिर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। फैन्स को उनका ये नया अवतार काफी पसंद आ रहा है। इस फोट में वो अपनी फ्लॉलेस बैक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। राइमा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी और सिजलिंग फोटोज शेयर करती रहती हैं। सफेद टी-शर्ट और बूट में राइमा का ये लुक बहुत ही कूल लग रहा है। इसमें वो अपने टोंड पैरों को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें कि राइमा बहुत जल्द राइमा एक्ट्रेस सुपरनैचुरल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज द लास्ट ऑवर में नजर आने वाली है।