उत्तर प्रदेश की तीर्थ नगरी वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में, भगवान को विशेष रूप से आम के फूलों से सजे एक बंगले में विराजमान किया गया है. ‘मैंगो फूल बंगला’ नाम से प्रसिद्ध इस बंगले को बनाने में लगभग 20 कुंतल आमों का इस्तेमाल हुआ है. यह मनमोहक दृश्य भक्तों के लिए भावुक पल बन गया. गर्मी के मौसम में यह परंपरा हर साल निभाई जाती है, जिसमें भक्तजन अपनी श्रद्धा और कलात्मकता का प्रदर्शन करते हैं.मंदिर के सेवायत ने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही ठाकुर महाराज के लिए फूल बंगले बनाए जाते हैं.

ठाकुर बांके बिहारी महाराज को विशेष फूल बंगले में विराजमान किया गया है, जिसका नाम ‘मैंगो फूल बंगला’ रखा गया है. शुक्रवार की शाम को ठाकुर जी ने विशेष दर्शन भक्तों द्वारा तैयार किए गए मैंगो फूल बंगले में दिए. इसे लगभग 20 कुंतल आम का प्रयोग कर तैयार किया गया. इसके अलावा 20 कुंतल आम का प्रयोग करके ठाकुर बांके बिहारी महाराज के लिए एक कुंज बनाई गई, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी महाराज को विराजमान किया गया.

कई वैरायटी के फूल किए इस्तेमाल
शाम को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पट खुले और भक्तों ने ठाकुर बांके बिहारी महाराज को आम के बंगले में विराजमान होते हुए देखा. इस बीच भक्तों ने जमकर जयकारे लगाए. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बनाए गए बंगले में आम के साथ-साथ कई तरह के देसी और विदेशी फूलों का भी प्रयोग किया गया, जिसमें गुलाब, राय, बेल, रजनीगंधा और गेंदा के कई विभिन्न प्रकार के फूलों का प्रयोग किया गया. इनसे मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया था.

भक्तों को भाया ‘मैंगो फूल बंगला’
मंदिर के सेवायत मोहन गोस्वामी ने बताया कि यहां निरंतर अनेकों प्रकार के फूल बंगले ठाकुर बांके बिहारी के बनते रहते हैं. उन्होंने बताया कि जो वक्त का भाव होता है, भक्त उसी भाव में भगवान को देखता है. भगवान भी इसी रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं, इसलिए वक्त का भाव रहा कि वह ‘मैंगो फूल बंगला’ बनाएं. इसलिए भगवान को ‘मैंगो फूल बंगले’ में विराजमान किया गया.