मधुबनी। पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी जिले में पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी बात कह दी। सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोग शुरू से साथ में थे बीच में एनडीए से अलग हो गए थे। नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी नेता की ओर इशारा करते हुए कहा कि बीच में इन लोगों के कहने पर गड़बड़ कर दिए थे और उधर चले गए थे, लेकिन फिर वही बोले चलिये यहां सब गड़बड़ इसलिए फिर एनडीए में वापस आ गए।
वहीं इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे। इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। आज पीएम मोदी बिहार में गैस, बिजली, रेल समेत अन्य क्षेत्रों की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। नीतीश ने कहा कि 2 दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना हुई है। हम लोग इसकी निंदा करते हैं और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि हमको पूरा यकीन है कि पीएम मोदी आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेंगे। आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश उनके साथ है।
वहीं नीतीश कुमार ने लालू यादव की आरजेडी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में कोई काम नहीं हुआ। बिहार में पहले महिलाओं के लिए कोई काम नहीं होता था। जब बिहार में एनडीए की सरकार आई तो कई काम किए गए। एनडीए सरकार ने बिहार में महिलाओं के साथ-साथ युवाओं के लिए कई काम किए हैं। नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार को काफी कुछ मिला। मैं पीएम मोदी का नमन करता हूं। आप सभी लोग पीएम मोदी के लिए ताली बजाएं। इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने सबसे पहले पहलगाम के आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हम काफी निंदनीय है। पीएम मोदी आतंकियों को करारा जवाब देंगे।