भोपाल: मध्य प्रदेश के सात जिलों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने पहुंची चीफ इंजीनियर्स की टीम को कई गंभीर खामियां मिलीं। जिसके बाद टीम ने विदिशा के ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। दतिया के सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं एसडीएम, सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। सागर में ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाई गई है और मंदसौर में भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

7 जिलों के 35 निर्माण देखे गए

दरअसल, प्रदेश के सात जिलों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए 7 चीफ इंजीनियर्स और उनकी टीम पहुंची थी। टीम ने सातों जिलों के 35 निर्माण कार्यों की स्थिति देखी। कुछ जिलों में टीम को संबंधित ठेकेदार, इंजीनियर और एसडीएम की गंभीर खामियां नजर आईं।

यहां जांच करने पहुंची टीम

चीफ इंजीनियर समेत टीम प्रदेश के विदिशा, छिंदवाड़ा, दतिया, इंदौर, मंदसौर, सागर और अनूपपुर समेत अन्य जिलों में पहुंची। यहां पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, सड़क विकास निगम, भवन विकास निगम और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े कुल 35 निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।

अधिकारियों ने की समीक्षा

जांच के बाद मुख्य अभियंताओं की टीम ने अपने-अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट पेश की। जिसमें सड़क विकास निगम के एमडी भरत यादव, बीएनआर के मुख्य अभियंता केपीएस राणा, भवन के मुख्य अभियंता एसआर बघेल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रिपोर्ट की समीक्षा की। इसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

अच्छा काम करने वालों को किया जाएगा सम्मानित

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। महीने में दो बार यानी 15 दिन में एक बार मुख्य अभियंताओं की टीम निर्माण कार्यों का दौरा करेगी। जहां निर्माण की गुणवत्ता सही पाई जाएगी, वहां अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

इन पर हुई कार्रवाई

  • विदिशा जिले में पाटन कमलिया होते हुए महामाई मंदिर पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानक मापदंडों की अनदेखी की गई। जिस पर मेसर्स इंफ्रा डेवलपर्स को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
  • दतिया जिले में इंदरगढ़-पढोकर-समथर मार्ग में लापरवाही के कारण एसडीएम आरके मिश्रा और सब इंजीनियर रविकांत सारस्वत की एक वेतन वृद्धि रोकी गई। सब इंजीनियर संतोष शर्मा को निलंबित किया गया।
  • सागर जिले में जरुआ खेड़ा आरओएम और सागर-खुर्द-बीना कार्य में देरी के लिए ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा।
  • मंदसौर में राज्य सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर कार्रवाई की जाएगी।