अगर आप बुधवार के दिन ताजमहल के दीदार का प्लान बना रहे हैं तो रुक जाइए. इस दिन ताजमहल बंद रहेगा और पर्यटक अंदर नहीं जा सकेंगे. ताजमहल देखने के लिए उसके अगले दिन गुरुवार के दिन उसे खोला जाएगा. दरअसल, 23 अप्रैल, बुधवार के दिन अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ताजमहल देखने के लिए आगरा आ रहे हैं. वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ताजमहल देखेंगे. उनके जाने के बाद ही पर्यटक ताजमहल को देख सकेंगे.
बुधवार को ताजमहल बंद रहने का आदेश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने सोमवार को जारी किया है. इस दिन सुबह से टिकट विंडो भी बंद रहेगी. अमेरिका के उपराष्ट्रपति अपने परिवार के साथ आगरा आएंगे. उनकी आगवानी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. यहां से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस होटल आइटीसी मुगल पहुंचेगे, फिर उसके बाद वह ताजमहल देखने के लिए निकलेंगे. उपराष्ट्रपति का भारत दौरा चार दिन का है और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की.
चार दिन की भारत यात्रा
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन की भारत यात्रा पर हैं. सोमवार को वह अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे. शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बीच पीएम मोदी और जेडी वेंस ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा और उनके बच्चे बुधवार की ताजमहल देखने के लिए आगरा पहुंचेंगे. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
50 लाख से ज्यादा लोग करते हैं दीदार
साल 1632 में मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा आगरा में यमुना नदी के तट पर ताजमहल के निर्माण की शुरुआत कराई. करीब 21 साल में यह 1653 में बनकर तैयार हुआ था. उन्होंने इस खूबसूरत मकबरे का निर्माण अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया था. इस मकबरे को संगमरमर के पत्थरों से बनाया गया है. ताजमहल को देखने के लिए प्रति वर्ष 50 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं. ज्यादातर पर्यटक मोहब्बत की निशानी को देखने के लिए नवंबर, अक्टूबर और फरवरी के महीने में आते हैं.