मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि हम विराट का रिकार्ड नहीं तोड़ सकते हैं। वॉर्नर ने विराट को विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताते हुए कहा कि उनके 70 शतकों का रिकार्ड तोड़ना हमारे बस में नहीं है। विराट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतकों का रिकॉर्ड है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में विराट की बल्लेबाजी का औसत 50 से ज्यादा है। भारतीय कप्तान के नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय  में 43 शतक और टेस्ट में 27 शतक हैं। 
वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यह कहना सही है कि हम विराट के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे।' सलामी बल्लेबाज वॉर्नर वर्तमान क्रिकेटरों में 43 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वॉर्नर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए विराट को सराहा है। साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड के मामले में विराट ने अन्य खिलाड़ियों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। इसलिए विराट का ये रिकॉर्ड तोड़ना उनका असंभव नजर आता है।