'हीरो नं. 1' के नाम से मशहूर गोविंदा अब बंगाली डांस रियलिटी शो 'डांस बांग्ला डांस' के 11वें सीजन में बतौर जज नजर आ रहे हैं। शो का प्रीमियर शनिवार को जी बांग्ला पर हो चुका है। गोविंदा के साथ बंगाली स्टार जीत और शुभाश्री भी इस रियलिटी शो के जज हैं। गोविंदा की मानें तो वे अपनी इस नई जर्नी के तहत नए स्टेज और नए अवतार को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, "डीबीडी के एनर्जी लेवल ने मुझे एक्साइटेड किया है और जब मेरा काम मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है तो मुझे अच्छा लगता है।" शो को बंगाली एक्टर अंकुश और विक्रम चटर्जी होस्ट कर रहे हैं।