मुंबई । सिनेमाई पर्दे पर रोमांटिक और न्‍यू एज गर्ल की भूमिकाएं करने वाली नुसरत जल्‍द ही टैबू समझे जाने वाले सब्‍जेक्‍ट पर काम करने वाली हैं। वह अपनी अगली फिल्म 'जनहित में जारी' की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म में नुसरत 'कॉन्‍डम' बेचती नजर आएंगी। इस बारे में नुसरत कहती हैं कि यह फिल्म उनकी अब तक की सभी फिल्मों से काफी अलग है। मैंने अपनी ज्यादातर फिल्मों में ग्लैमरस किरदार निभाया है जैसे 'प्यार का पंचनामा', 'कल किसने देखा है', 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू की टीटू की स्वीटी'। लेकिन 'छलांग' के बाद से मेरी इमेज थोड़ी बदली है और मैंने साबित किया है कि ग्लैमर से हटकर भी मैं कुछ कर सकती हूं।'
फिल्म में नुसरत के किरदार के बारे में निर्माता ने कहा कि 'नुसरत इस फिल्म में छोटे शहर की लड़की की भूमिका में होंगी। जो एक शिक्षित और प्रोग्रेसिव लड़की है। वह एक नौकरी की तलाश में है। फिर उसे एक कॉन्‍डम बनाने वाली कंपनी में 'सेल्स एंड प्रमोशन एग्जीक्यूटिव' के रूप में नौकरी मिल जाती है। फिल्म की कहानी नुसरत की नई नौकरी के इर्द-गिर्द घूमती है। वह मेडिकल स्‍टोर से लेकर दूसरी जगहों पर कॉन्‍डम बेचने जाती हैं। ऐसे में एक लड़की होने के नाते उन्‍हें किन दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है, कहानी इसी के बारे में है।'
'जनहित में जारी' एक कॉमेडी फिल्म हैं जिसमें नुसरत एक 'कॉन्‍डम सेल्स एग्जीक्यूटिव' की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के डॉयरेक्टर राज शांडिल्य होंगे। यह दूसरी बार होगा जब नुसरत और राज शांडिल्य साथ में काम करेंगे। इससे पहले राज की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में दोनों साथ में काम कर चुके हैं। इस बारे में शांडिल्‍य ने कहा कि हम लोग जब मथुरा में 'ड्रीम गर्ल' की शूटिंग कर रहें थे, तभी मेरे दिमाग में यह फिल्म बनाने का प्लान आया था। मैंने जब नुसरत को स्टोरी बताई तो वह काफी एक्साइटेड हो गईं। और उन्होंने कहा, 'मुझे यह किरदार करना है।'