बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के शिया बहुल क्षेत्र में कार बम विस्फोटों में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि ये घटनाएं इस्लामी आतंकवादियों द्वारा एक सुन्नी प्रांत में एक स्थानीय टेलीविजन नेटवर्क के लिए काम करने वाले एक पत्रकार की हत्या के बाद हुईं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहली घटना रात को बगदाद के उत्तरी जिले खाजीमियाह में तब हुई जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार को सुरक्षा चौकी में घुसाकर विस्फोट कर दिया जिसमें तीन पुलिस अधिकारियों समेत 13 लोग मारे गए और 28 घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना बगदाद के उत्तर पश्चिम में शुला जिले में एक वाणिज्यिक मार्ग को निशाना बनाया गया जिसमें सात लोग मारे गए और 18 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शुला में ही एक सुरक्षा चौकी पर काम बम हमले में 18 लोगों की मौत हुई और दर्जनों अन्य घायल हुए।
बगदाद के शिया बहुल इलाके में कार बम विस्फोट, 38 की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय