
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के जंगलों में शिकारी अभी भी सक्रिय हैं। मंगलवार को दुगली रेंज के चारगांव जंगल में दो मवेशी और एक बंदर का शव मिला। जंगल के बीच स्थित तालाब का पानी पीने से मौत होने की बात सामने आई है। गर्मी के कारण तालाब का ज्यादातर पानी सूख गया है।
वन्य प्राणियों का जंगलों में हो रहा शिकार
आशंका जताई जा रही कि वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए किसी ने पानी में जहर मिला दिया होगा। इस पानी को मवेशी और बंदर पी गए जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल वन विभाग तालाब के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जानकारी अधिकारी दे रहे हैं।
बता दें कि नगरी ब्लाक में वन्य प्राणी शिकार का यह पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी हिरण सहित अन्य वन्यप्राणियों का शिकार किया जा चुका है। कुछ आरोपी पकड़े भी गए, लेकिन कई बच निकले।
संबंधित विषय: