छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय को RDX IED से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल डॉग स्क्वाड के साथ-साथ पुलिस टीम जांच कर रही है। दरअसल कवर्धा डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का गृहजिला है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज कवर्धा जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां कलेक्टर के पास एक मेल आया, जिसमें लिखा है कि दोपहर 2:30 बजे कलेक्टर कार्यालय को RDX IED से उड़ा देंगे। सूत्रों के मुताबिक, ये मेल कश्मीर से आया है। इस मेल के आते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल पूरे इलाके की जांच चल रही है। वहीं पूरे कलेक्ट्रेट और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पूरे दफ्तरों को कराया जा रहा है खाली
मौके पर पहुंची पुलिस टीम कलेक्ट्रेट में संचालित सभी दफ्तरों को खाली करा रहे है। धमकी-भरे मेल पर कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। इसमें जांच की जा रही है। वहीं एसपी धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना मिली है। फिलहाल इस मामले की गहन जांच की जा रही है।