रूस और यूक्रेन का युद्ध पिछले तीन सालों से चल रहा है. इस युद्ध में अभी शांति नहीं हुई है, और अब दूसरे देशों पर भी खतरा मंडरा रहा है. रूस की एक धमकी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि पुतिन क्या पोलैंड और बाल्टिक देशों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं? रूस के खुफिया प्रमुख सर्गेई नारिश्किन ने नाटो को खुली धमकी दी है कि अगर पोलैंड और बाल्टिक देश अपनी ‘आक्रामक’ हरकतें नहीं रोकते, तो रूस जवाबी कार्रवाई करेगा. यह बयान तब आया है, जब यूक्रेन में रूस की बमबारी तेज हो गई है और दुनिया भर में इसे लेकर गुस्सा भड़क रहा है.

रूस के विदेशी खुफिया सेवा के डायरेक्टर सर्गेई नारिश्किन ने मंगलवार को बेलारूस के तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंको से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘अगर नाटो ने रूस और बेलारूस के खिलाफ आक्रामकता दिखाई, तो सबसे पहले पोलैंड और बाल्टिक देशों को नुकसान होगा.’ नारिश्किन ने पोलैंड और बाल्टिक देशों (लातविया, लिथुआनिया, एस्तोनिया) पर ‘हथियार लहराने’ और ‘उकसाने’ का आरोप लगाया. उन्होंने पोलैंड के उस कथित प्लान का जिक्र किया, जिसमें वह बेलारूस और रूस के कलिनिनग्राद क्षेत्र की सीमा पर 20 लाख एंटी-टैंक माइंस बिछाने की योजना बना रहा है. लातविया के रक्षा मंत्री आंद्रिस स्प्रूड्स ने भी कहा कि उनका देश अपनी रक्षा को और मजबूत करने के लिए ‘हर संभव विकल्प’ पर विचार कर रहा है.

ट्रंप ने जेलेंस्की को युद्ध का बताया जिम्मेदार
रूस की धमकी के बीच यूक्रेन में उसकी बमबारी ने नया कहर बरपाया है. रविवार को यूक्रेन के सूमी शहर पर रूसी मिसाइल हमले में 35 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर ही युद्ध शुरू करने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया. ट्रंप ने कहा, ‘आप 20 गुना बड़े देश के खिलाफ युद्ध शुरू नहीं करते और फिर मिसाइलों की उम्मीद करते हैं.’ ट्रंप ने सूमी हमले को सिर्फ ‘गलती’ कहकर दुनिया को चौंका दिया.

‘यूक्रेन के साथ खड़ा है NATO’
नाटो के महासचिव मार्क रुटे ने मंगलवार को जेलेंस्की के साथ ओडेसा का दौरा किया और यूक्रेन को ‘अटूट समर्थन’ का वादा किया. रुटे ने कहा, ‘रूस इस युद्ध का आक्रामक है. इसमें कोई शक नहीं.’ जेलेंस्की ने नाटो से एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की, ताकि रूसी हमलों से बचा जा सके. रुटे ने यह भी साफ किया कि नाटो ट्रंप के सीजफायर प्रस्ताव का समर्थन करता है, लेकिन यूक्रेन के साथ उसका साथ नहीं छूटेगा. स्वीडन ने रूस के राजदूत को तलब कर रूसी हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया.

चीन ने सैनिक भेजने से किया इनकार
यूक्रेन ने दावा किया कि रूस के लिए सैकड़ों चीनी नागरिक लड़ रहे हैं. दो चीनी युद्धबंदियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्य चीनी नागरिकों को युद्ध में न आने की चेतावनी दी. चीन ने इसे ‘राजनीतिक चालबाजी और सनसनी’ बताते हुए खारिज किया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आरोप लगाया था कि सैकड़ों चीनी नागरिक फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि ‘चीन इस मामले से जुड़ी जानकारी और हालात की जांच कर रहा है.

रूस की सैन्य अदालत ने दी सजा
रूस की एक सैन्य अदालत ने पांच युवाओं को 18 साल तक की सजा सुनाई, जिन्होंने पिछले साल मॉस्को के पास रेलवे और एक हेलीकॉप्टर में आग लगाई थी. रूस का दावा है कि यह हमला यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के इशारे पर हुआ. हेलीकॉप्टर में आग लगने का वीडियो जारी किया था, लेकिन हमले की जिम्मेदारी नहीं ली.