उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अमराला में गांव में 18 दिन पहले पंखिया गैंग के बदमाशों ने एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर और किसान को गोली मार दी थी. इस मामले में अब पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों की गिरफ्तारी की है. पकड़े गए बदमाशों ने 26 मार्च की रात अमराला के रहने वाले रजनीश को उस समय गोली मारी थी जब वो अपनी पत्नी और बहन के साथ खेत में घूम रहे थे.

उसी समय बदमाश पहुंचे और पत्नी रचना और बहन कविता के साथ खेत में घूम रहे रजनीश को तमंचा दिखाया. फिर उनकी बहन भागने लगी तो उन्होंने रजनीश को गोली मार दी.मैनेजर के परिवार को लूटने के दौरान बदमाशों ने पूछा था कि जेवर सोने के हैं या नहीं. इस पर कविता और रचना से गोल्ड बताया तो उन्होंने जेवर मौके पर फेंक दिए. उन्होंने कहा कि सोना होता तो मंहगा बिकता गोल्ड को कौन खरीदेगा.

पुलिस जांच में लगी थी

26 मार्च की रात ही बदमाशों ने अमराला गांव में दो घरों का ताला तोड़ा दिया. इस पर पड़ोस में रहने वाले अजीत की आंख खुली तो उन्होंने बाहर आकर देखा तो बदमाशों ने उनको भी गोली मार दी. इस मामले में अब डीसीपी ग्रामिण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि 26 मार्च की रात अमराला गांव में जो घटना हुई उसकी जांच में भोजपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें लगी थीं.

तीन बदमाश पकड़े गए एक भागा

डीसीपी ग्रामिण ने बताया कि रविवार को भोजपुर थाने के प्रभारी अमित शर्मा टीम के साथ फरीदनगर क्षेत्र में चेकिंग पर थे. तभी उनको जंगल में चार संदिग्ध आते दिखे. उन्हें रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया. एक बदमाश पुलिस को चमका देकर भाग गया.

एक बदमाश को लगी गोली

उन्होंने बताया कि पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है. बदमाशों के नाम इतवारी, भारत और पदम उर्फ विष्णु है. बदमाश शहाजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव के हैं. ये सब उन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया है. इतवारी के पैर में पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी है. उस पर गाजियाबाद और कन्नोज में कुल आठ केस दर्ज हैं. भारत पर सात केस दर्ज हैं. उस पर केस महोबा, कानपुर और गाजियबाद में दर्ज हैं, जबकि पदम पर चार मामले दर्ज हैं. तीनों पंखियां गैंग के हैं. इस गैंग का सरगना भारत है.