हाल ही में टीवी की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति अभिनेता विवेक दहिया की तलाक की अफवाह उड़ी। तलाक के दावों ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। कहा गया कि यह जोड़ा शादी के नौ साल बाद तलाक लेने जा रहा है। पहले तो दोनों ने ही कुछ भी इस मामले पर बोला नहीं, लेकिन अब अभिनेता विवेक दहिया ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जानते हैं अभिनेता ने क्या कहा?
तलाक की अफवाह का किया खंडन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता विवेक दहिया मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनसे उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछा गया। सभी अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम इसका आनंद ले रहे हैं। दिव्यांका और मैं इस पर हंस रहे थे। हम आइसक्रीम खा रहे थे और हमने सोचा 'और लंबा होगा तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे'।’
क्लिकबेट वीडियो को बढ़ावा ना देने का किया आग्रह
विवेक दहिया ने लोगों से सोशल मीडिया पर क्लिकबेट वीडियो को बढ़ावा ना देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘मैं यूट्यूब व्लॉग भी बनाता हूं। मुझे पता है कि क्लिकबेट कैसे काम करता है। आप कुछ सनसनीखेज अपलोड करते हैं और लोग इसे देखने के लिए आते हैं। हमें ऐसे झूठे दावों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।’
विवेक और दिव्यांका के बारे में
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की पहली मुलाकात मशहूर शो ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर हुई थी। शो में दिव्यांका ने मुख्य भूमिका निभाई थी और विवेक एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आए थे। शो के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हो गया। जुलाई 2016 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली।