गौरतलब है कि 2010 में फिल्म ‘गुजारिश’ की रिलीज के बाद दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं। लेकिन पिछले कुछ समय में कई मौकों पर ये स्टार्स साथ देखे गए। यहां तक कि ऋतिक और सुजैन का झगड़ा सुलझाने में भी सलमान ने अहम भूमिका निभाई थी।
सलमान खान (जिन्होंने ऋतिक की फिल्म गुजारिश पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी) ने हाल ही में ऋतिक की फिल्म बैंग-बैंग की तारीफ की है। जब सलमान से पूछा गया कि क्या उन्होंने बैंग-बैंग का टीजर देखा और फिल्म में ऋतिक-कैटरीना के स्टंट्स कैसे लगे, तो पहले उन्होंने चुप्पी साध ली, लेकिन कई बार पूछने पर कहा कि, ‘पहले किक में मैं अपने सारे एक्शन देख लूं फिर बैंग-बैंग के एक्शन देखूंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म शानदार होगी। ऋतिक एक अच्छे एक्शन हीरो हैं और यहां भी उनका काम अच्छा ही होगा।’