तुषार कपूर और सबीना खान तमिल फिल्म "कांचणा’ की रीमेक बना रहे हैं। अजय देवगन के कारण वे चुनौतियों से गुजर रहे हैं। फिल्म में अजय के किरदार में एक ट्रांसजेंडर की आत्मा घुस जाती है। इससे जुड़े क्लाइमैक्स दृश्य में उन्हें साड़ी पहननी थी और मेकअप लगाना था। मगर अजय ने मना कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि जिन दृश्यों में उनका पात्र स्त्रियों के कपड़े पहनता है उनमें वे साड़ी नहीं पहनेंगे। मेकर्स को अब स्क्रिप्ट और लुक में बदलाव करके कुछ और रास्ते निकालने पड़ रहे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्र के मुताबिक निर्देशक राघव लॉरेंस भी असमंजस में हैं। सूत्र ने बताया, "क्लाइमैक्स में मंदिर का एक दृश्य है जो बड़ा महत्वपूर्ण है। इसी में कांचणा (ट्रांसजेंडर) अपनी हत्या का बदला राघव (अजय) के शरीर में घुसकर लेता है। यानी राघव को कांचणा के कपड़े पहनने होते हैं। सबीना तुषार ने अजय को मनाने की कोशिश की है पर वे अड़े हैं।’