
जयपुर। राजस्थान मदरसा बोर्ड व जगन फाउंडेशन की पहल पर राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में सेनेटरी नैपकिन चेतना अभियान "पीरियड का पीरियड" के प्रथम चरण की शुरुआत सोमवार को जयपुर के हटवाड़ा स्थित मदरसा ज़ीनतुल उलूम से हुई। अभियान का शुभारंभ अतिरिक्त निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग श्री अबू सूफियान चौहान के मुख्य आतिथेय में हुआ। इस दौरान सचिव, राजस्थान मदरसा बोर्ड श्री चेतन चौहान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक सिद्धा, इमाम श्री मोहम्मद मुफीद, जगन फाउंडेशन की निदेशक सुश्री मालविका मुद्गल सहित मदरसा बोर्ड के अधिकारीगण/कर्मचारीगण, मदरसा ज़ीनतुल उलूम की छात्राएं और शिक्षकगण व जगन फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अतिरिक्त निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग श्री अबू सूफियान चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं के समग्र विकास के लिए सही पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म एक कुदरती प्रकिया है तथा इसकी मालूमात हर बच्ची को होनी चाहिए। मासिक धर्म स्वास्थ्य की जागरूकता व इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने लिए मदरसा बोर्ड व जगन फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा अभियान एक अच्छी पहल है। श्री चौहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं और किशोरियों को स्कूल, कॉलेज, मदरसों, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से निः शुल्क सैनेट्री पैड वितरित किए जा रहे है।
सचिव, राजस्थान मदरसा बोर्ड श्री चेतन चौहान ने बताया कि जगन फाउंडेशन महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के साथ मिलकर राजस्थान के मदरसों में पढ़ने वाली बच्चियों को मासिक धर्म स्वास्थ्य, जागरूकता व इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने जैसे संवेदनशील विषयों को गहराई से समझने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य दिवस पर की गई तथा प्रथम चरण में जयपुर के पांच मदरसे लाभान्वित होंगे।
जगन फाउंडेशन की निदेशक सुश्री मालविका मुद्गल ने बताया कि इस अभियान के तहत छात्राओं को वर्कशॉप के माध्यम से मासिक धर्म स्वास्थ्य व जागरूकता से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन के उपयोग का सही तरीका तथा मासिक धर्म से जुड़ी गलतफहमियों, शर्म और झिझक को दूर करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रचनात्मक तरीकों से मार्गदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी किट व नैपकिन भी फाउंडेशन की ओर से दी जाएगी।
इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने पोस्टर का विमोचन किया तथा हाल ही में हुए मदरसा खेल महोत्सव में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।