लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा है कि भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ ऑस्ट्रेलिया से भी बेहतर हो गयी है। इंजमाम के अनुसार जब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के एक बड़े पूल को इकट्ठा करने की बात आती है तो भारतीय टीम 90 और 2000 के दशक वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ने में सफल रही है। भारतीय टीम 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भाग लेने के लिए दो जून को इंग्लैंड जाएगी। इस दौरे के लिए भारतीय दल में शामिल खिलाड़ियों और कवर के तौर पर शामिल खिलाड़ियों को देखकर इंजमाम हैरान हैं। वहीं इसी बीच भारतीय टीम का एक अन्य दस्ता श्रीलंका दौरे पर भी जाएगा। 
युवा और अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों की इस विशाल प्रतिभाशाली टीम को देखकर इंजमाम हैरत में पड़ गये हैं। उन्होंने कहा कि जब युवा और आने वाले क्रिकेटरों का निर्माण करने की बात आती है तो भारत का स्टॉक कितना समृद्ध यह इन दो टीमों को देखकर पता लगता है। इंजमाम ने कहा, ''दूसरी भारतीय टीम को इकट्ठा करने का यह विचार बहुत दिलचस्प है, जो भारत आज करने की कोशिश कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ऐसा कई सालों पहले कर चुकी है पर वह इसमें असफल रही थी।''
इंजमाम ने कहा, ''लेकिन आज का माहौल ऐसा है कि भारत इसे आगे बढ़ा रहा है। पहली बार मुझे लगता है कि ऐसा हो रहा है कि एक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो अलग-अलग सीरीज खेल रही होगी। एक तरफ एक देश में और दूसरी तरफ किसी दूसरे देश में और दोनों ही राष्ट्रीय टीमें होंगी।'' पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ''जब ऑस्ट्रेलिया अपने चरम पर था। 1995 से 2005-2010 के बीच, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए और ऑस्ट्रेलिया बी नाम की दो अंतरराष्ट्रीय टीमों को अलग करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली थी। भारत वो कर रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया भी अपने चरम पर नहीं कर सका। आज कोरोना महामारी प्रोटोकॉल और बाकी सब हालातों को देखते हुए यह कदम समझ में आता क्योंकि इतने अंतराल में एक ही टीम को दोनों देशों में भेजना संभव नहीं हो सकता था।''
इंजमाम के अनुसार भारत की संभावित दूसरी पंक्ति की टीम भी उतनी ही मजबूत दिखाई देती है, जितनी इंग्लैंड जाने वाली टीम होगी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भारत के घरेलू क्रिकेट ढांचे और आईपीएल को भारत के समृद्ध संसाधनों के लिए श्रेय दिया है।
इंजमाम ने कहा, ''भारत के पास इस समय इतनी ताकत है कि वह ऐसा करने में सक्षम है। उनके खिलाड़ियों का पूल इतना बड़ा है कि वे इसे मैनेज करने में सक्षम हैं। यदि आप उन खिलाड़ियों को देखें जो श्रीलंका की यात्रा करेंगे, ऐसा लगेगा कि यह भारत की मुख्य टीम है। ऐसी है उनकी बेंच स्ट्रेंथ।'' उन्होंने आगे कहा, ''भारत ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सुधार किया है और फिर आईपीएल भी है, जिसने एक ही समय में दो अलग-अलग टीमों को बनाने में सहायता की है।''