मुंबई। बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का इंस्टाग्राम उनके शानदार स्टाइलिश पिक्स के कलेक्शन से भरा पड़ा है। इनमें उन्हें वेस्टर्न क्लोद्स के साथ ही इंडियन ट्रडिशनल अटायर्स में भी अपनी खूबसूरती फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है। अब हाल ही में नोरा की ऐसी ही एक आउटफिट में बेहद सुंदर तस्वीरें सामने आई हैं। शेयर्ड पिक में नोरा फतेही पीले रंग के सूट में नजर आ रही हैं।
इस गोल्डन येलो कलर के अटायर को जेजे वालाया ने डिजाइन किया था। इस मैक्सी ड्रेस सूट में नोरा किसी रॉयल से कम नहीं लग रही थीं। इस आउटफिट को ऐ-लाइन कट देते हुए फ्लेयर्स ऐड की गई थीं। वहीं अपर पोर्सन पर हाफ स्लीव्स और इलूजन नेकलाइन रखी गई थी। इसके साथ मैचिंग का दुपट्टा भी था, जिस पर कुर्ते से मैच करता वर्क किया गया था। नोरा का ओवरऑल लुक बहुत एलिगेंट और आई-कैची लग रहा था। सूट में डिजाइनर बॉर्डर के साथ राजस्थानी मिरर वर्क उसे और प्रिटी बना रहा था। वहीं इस लुक में चोकर नेकलेस, मांगटीका और कंगन जुड़े तो नोरा की खूबसूरती मानो और भी ज्यादा बढ़ गई। वैसे गर्मियों के सीजन में ये आउटफिट शादी अटेंड करने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। ये न सिर्फ आपको बेस्ट वेडिंग गेस्ट बनाएगी बल्कि आपका कम्फर्ट लेवल भी बरकरार रखेगी।साड़ियों के मामले में एक्ट्रेस विद्या बालन से अच्छी समझ भला कौन रख सकता है। साड़ी उनका फेवरेट अटायर है और ये उनकी खूबसूरती में चार चांद भी लगाती है। डिजाइनर जेजे वालाया की ही डिजाइन की हुई साड़ी में विद्या बालन भी नजर आ चुकी हैं।
फिल्म शकुंतला देवी के प्रमोशन्स के दौरान विद्या ब्लैक एंड आइवरी कलर की शैवरॉन प्रिंटेड साड़ी में दिखाई दी थीं। जिसे उन्होंने स्टाइलिश बेल्ट के साथ पेयर किया था। इस साड़ी की कीमत 99,000 रुपये है। डिजाइनर जेजे वालाया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर क्रिकेटर युवराज और हेजल कीच की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिनमें ये कपल रीगल लुक लिए नजर आ रहा था। फोटोज़ में दोनों डार्क शेड के टेक्सचर्ड इंडियन अटायर्स को कैरी करते हुए दिखे। एक पिक में हेजल को मरून कुर्ता पहने देखा जा सकता है, जिस पर रिच गोल्डन एम्ब्रॉइडरी की गई थी। वहीं इसमें ब्लिंग एलिमेंट भी भरपूर था। दूसरी पिक में वह प्रिटिंड लहंगा पहनी नजर आईं, जिसके साथ लॉन्ग स्लीव्स का हेविली एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज मैच किया गया था। वहीं पिक में दिखे युवराज ने वेलवेट मेड शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। बता दें कि नोरा उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में खुद को इंडस्ट्री में स्टैब्लिश कर लिया। नोरा ने ना सिर्फ लोगों को अपने डांस मूव्स का दीवाना बनाया है बल्कि उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। स्टाइल स्टेटमेंट में नोरा इन दिनों बड़ी अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हैं। वो जो भी आउटफिट पहनती हैं उनपर जंचने लगता है।
नोरा पीले रंग के सूट में ढा रही गजब
आपके विचार
पाठको की राय