भोपाल : स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार शनिवार 22 अप्रैल 2021 को सुबह 10:30 बजे राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के 'वेल बीइंग एंड इम्यूनिटी' कोविड केयर प्रोग्राम 'इम्यूनिटी बूस्ट विथ मेडिसिन, ब्रीथ एंड योगा' का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑर्ट ऑफ लिविंग (व्यक्ति विकास केन्द्र) बेंगलुरु के सहयोग से सभी विभागीय शासकीय सेवकों के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए ऑनलाइन 'कोविड केयर प्रोग्राम संचालित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा विभाग के शासकीय सेवकों को कोविड संक्रमण की चुनौती का पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ सामना कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकने, तनाव रहित जीवन जीने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग आधारित विधि एवं तकनीक सीखना है।
प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और शैक्षणिक स्टाफ webcast.gov.in/mp/sed के माध्यम से ऑनलाइन जुडेगें। 'इम्यूनिटी बूस्ट विथ मेडिसिन, ब्रीथ एंड योगा' कार्यक्रम का प्रसारण स्कूल शिक्षा विभाग के यूट्यूब चैनल विमर्श और सोशल मीडिया पेज पर किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, विभिन्न कार्यालयों के स्टॉफ और शिक्षक आदि स्वैच्छिक रूप से भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क एवं स्वैच्छिक है। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी एजुकेशन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते है।