भोपाल संभाग में अगले 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इस बार सख्ती भी ज्यादा रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर व रायसेन के कलेक्टराें को 10 दिन तक सख्ती बढ़ाने को कहा है। शुक्रवार को भोपाल संभाग के जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शिवराज सिंह ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री भी अपने-अपने जिलों को कोरोना मुक्त करने की जिम्मेदारी लें। बैठक में तय हुआ कि भोपाल में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधि और अफसरों को टेस्टिंग बढ़ाने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड, पंचायत में कोई भी नया पॉजिटिव नहीं बढ़ेगा, यह तय करें। उन्होंने कहा कि ट्रैसिंग जरूरी है। पहली लहर में हुई थी, इसलिए केस नहीं बढ़ पाए। क्याेंकि टोटल लॉकडाउन था, लेकिन दूसरी लहर में ऐसा नहीं हो पाया। अब केस कम हो रहे हैं, ऐसे में केस ट्रैसिंग करना आसान होगा। बैठक में मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे।

शादी-विवाह 10 दिन तक टाले

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए सामूहिक सहयोग जरूरी है। मन सख्त कर लो, दिल पर पत्थर रख लो। 10 दिन तक शादी-विवाह टालें। कोराेना संक्रमण दर कम हो जाएगी, तो जून में विवाह समारोह की छूट दी जा सकती है। ग्रामीण इलाकाें में संक्रमण कम हो रहा है। टेस्ट ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए। जिन गांवों में पॉजिटिव मरीज हैं, वहां आने-जाने पर प्रतिबंधित करें।


क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप पैनी नजर रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने में विदिशा में काफी हद तक सफलता मिली है। अन्य जिलों में भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप पैनी नजर रखें। अगले 10 दिन में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हों, इस पर फोकस किया जाए। शुरुआत में दिक्कत इसलिए आई थी, क्योंकि कोरोना के लक्षण होने के बाद भी लापरवाही की गई। ग्रामीण इलाकों में झोला छाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे थे।

वैक्सीन के 5 करोड़ 19 लाख डोज का ऑर्डर

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन के अलावा कोई सुरक्षा चक्र है, तो वह वैक्सीन है। सरकार ने 18 से 44 साल तक आयु के लोगों के लिए वैक्सीन के 5 करोड़ 19 लाख डोज का ऑर्डर दिया है। वैक्सीन की सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार और निर्माण कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि जल्दी से जल्दी वैक्सीन मप्र को मिल सके।