फिरोजाबाद, जिले में नाजायज शराब बेचकर कई लाख रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले शराब माफिया और गैंगस्टर अपराधी सुखवीर सिंह सुक्खा समेत दो अपराधियों की पुलिस ने 62 लख रुपए से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया। पुलिसिया रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर इन दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और जिलाधिकारी ने इनकी संपत्ति को भी कुर्क करने के आदेश दिए थे जिसके क्रम में तहसील और पुलिस के बड़े अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ इन दोनों अपराधियों की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के अनुसार गैंगस्टर अपराधी सुखवीर उर्फ सुक्खा पुत्र हजारी लाल यादव निवासी गांव उसायनी थाना टूण्डला जो कि टूण्डला के स्टेशन रोड स्थित सिटी सेंटर में रहता है। इस क्रिमिनल के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है।पुलिस अधिकारी के अनुसार सुखवीर ने अवैध शराव का कारोबार किया और लाखों रुपये की संपत्ति को अर्जित किया। पिछले दिनों पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर सुखवीर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी। जिलाधिकारी के न्यायालय के आदेश के बाद कार्यवाही करते हुए मंगलवार को पुलिस ने सुखवीर की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया जिसकी अनुमानित कीमत 59 लाख 92 हजार 872 रुपये है। जो संपत्ति कुर्क की गयी है उसमें एक नवनिर्मित मकान है। पुलिस के अनुसार सुखवीर की एक करोड़ 89 लाख 39 हजार की संपत्ति को अगस्त 2022 में कुर्क किया जा चुका है। इसी तरह एक अन्य गैंगस्टर अपराधी स्वामी शंकर उर्फ सुम्मा पुत्र भरत सिंह यादव निवासी गांव नगला बन्ना थाना टूण्डला की दो लाख 76 हजार 582 रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया.कार्यवाही के दौरान एसडीएम टूण्डला गजेंद्र सिंह,सीओ राजेश कुमार सिंह,थाना प्रभारी टूण्डला अनुज कुमार औऱ थानाध्यक्ष पचोखरा सचिन कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
शराब माफिया समेत दो गैंगस्टर अपराधियों की संपत्ति कुर्क
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय