चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर रखते हुए कहा कि जहां लोगों से किए गए वायदों पर तो खरी नहीं उतर पाई, वहीं सीमा सुरक्षा पर भी फेल साबित हुई है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो पाकिस्तान की ओर से की गई किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा लेकिन पाकिस्तान की ओर से की जा रही उल्लंघना के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विदेशों में पड़ा काला धन 100 दिन के अंदर देश में लाएंगे मगर अभी तक कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि जब चीन के राष्ट्रपति भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर रहे थे तो चीनी सैनिकों ने सीमा के अंदर घुसकर अपने तंबू गाड़ दिए थे। हरियाणा में सिखों के लिए अलग से सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन पर भाजपा व इनैलो को आड़े हाथों लेते हुए हुड्डा ने कहा कि दोनों दल आज प्रदेश की जनता को इस बात का जवाब दें कि ये हरियाणा के सिखों के खिलाफ क्यो हैं?
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जब एच.एस.जी.पी.सी. का बिल विधानसभा में रखा था तो भाजपा और इनैलो ने मिलकर इसका विरोध किया था। जनसभा में मौजूद सिख व समाज के दूसरे लोगों से सीधा संवाद करते हुए हुड्डा ने कहा कि अकेले सिख ही नहीं, प्रदेश के जिस भी वर्ग ने जायज मांग उठवाई, सरकार ने उसे गंभीरता से सुना और उसका समाधान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जी.टी. रोड की यह बैल्ट धान उत्पादन में नंबर वन है और पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यहां का बासमती लोगों की पहली पसंद है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज बासमती चावल के निर्यात में गिरावट आई है।
सीमा सुरक्षा पर फेल हुई मोदी सरकार : हुड्डा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय