
नई दिल्ली। भारत की दो दिनों की यात्रा पर आए जुकरबर्ग शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में वह राजग सरकार की महत्वाकांक्षी डिजिटल योजना को आगे बढ़ाने में मदद करने की पेशकश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से बात करेंगे कि किस तरह भारत की ग्रामीण जनता को इंटरनेट से जोड़ा जाए।
मोदी सरकार के गठन के बाद भारत की यात्रा पर आने वाले वह किसी बड़ी विदेशी कंपनी के तीसरे प्रमुख हैं। इसके पहले अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के हेड सत्य नडेला भारत की यात्रा पर आए हुए थे। इसे भारत में निवेश के बदलते माहौल के तौर पर देखा जा रहा है।
जुकरबर्ग ने इंडियन मार्किट को अहम बताते हुए कहा है कि उनके पास इस बाजार में अंदर तक पैठ बनाने की एक रणनीति भी है। फेसबुक आने वाले दिनों में भारतीय भाषाओं में ज्यादा से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध कराएगी। संकेत हैं कि भारतीय संविधान से मान्यता प्राप्त सभी 22 भाषाओं में फेसबुक की सेवाएं उपलब्ध होंगी।