नई दिल्ली : मोदी के स्वच्छ भारत अभियान मुहिम की एक के बाद एक शख्सियत मुरीद होती जा रही है. मुरीद होनेवालों में आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता शाजिया इल्मी भी शामिल हो गई हैं. दिल्ली बीजेपी ने स्वच्छता अभियान के नौ ब्रांड अबेंसडर बनाए हैं. इन नौ रत्नों में से एक रत्न शाजिया इल्मी भी हैं. दिल्ली बीजेपी और शाजिया इल्मी में कुछ पकने की खबर बहुत पहले से मिलती रही हैं लेकिन दिल्ली बीजेपी की कोशिश अंतिम समय तक यही रही कि शाजिया इल्मी के कार्यक्रम में आने की बात लीक न होने पाए.

हालांकि, शाजिया इल्मी ने फिलहाल पार्टी में शामिल होने की बात से इनकार किया है. शाजिया का मानना है कि बीजेपी के अच्छे काम को सपोर्ट क्यों न किया जाए. भले ही शाजिया, बीजेपी में शामिल होने को लेकर कुछ नहीं कह रही हों लेकिन बीजेपी के नेताओं के साथ दूसरी राजनीतिक पृष्ठभूमि के नेता का मंच साझा करना कुछ न कहकर भी बहुत कुछ कह जाता है.

गौरतलब है कि आप छोड़ने के बाद शाजिया के पास कांग्रेस और बीजेपी दो ही विकल्प बचे हैं. कांग्रेस फिलहाल दिल्ली में चुनावी लड़ाई में सबसे कमजोर पार्टी दिख रही है. ऐसे में शाजिया इल्मी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को हवा मिलना लाजिमी है.