रांची। कोरोना महामारी के दौर में समस्याओं की लंबी फेहरिस्त के बीच मानवता को उम्मीद से भर देने वाली खबर आई है। मुख्यमंत्री को किए गए एक ट्वीट के आलोक में उपायुक्त रांची छवि रंजन ने एक भूखे परिवार को भोजन मुहैया कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। बताया गया कि मोरहाबादी का रहने वाला एक परिवार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के बीच आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा था। परिवार में 3 दिनों से खाने के लिए राशन नहीं था। परिवार ने अपना पेट भरने के लिए सत्तू रखा था। वह भी खत्म हो गया।
कहीं से कोई सहायता नहीं मिलने पर परिवार के सदस्यों की मदद के लिए एक व्यक्ति ने ट्विटर के जरिए हेमंत सोरेन को ट्वीट किया। इसके आलोक में रांची जिला प्रशासन ने तत्काल परिवार को सहायता मुहैया कराई। ट्वीट में जानकारी दी गई कि अजय कुमार उरांव का परिवार 3 दिनों से भूखा है।अपील देखने के तत्काल बाद उपायुक्त ने डीएसओ को तत्काल संबंधित परिवार को राशन मुहैया कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त के निर्देश पर आनन-फानन में देर रात अधिकारियों की एक टीम परिवार के पास पहुंची।
सीएम के ट्वीट पर भूखे परिवार को तुरंत मिली सहायता
आपके विचार
पाठको की राय