अहमदाबाद | लॉकडाउन में आंशिक छूट के बाद शुक्रवार से 8 महानगरों समेत राज्य के 36 शहरों में बाजारों में रौनक लौट आई| हांलाकि रात्रिकालीन कर्फ्यू में कोई छूट नहीं दी गई| रात 8 बजे से 6 बजे तक 36 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा और यह व्यवस्था 27 मई तक बरकरार रहेगी| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को लॉकडाउन में आंशिक छूट की घोषणा की थी| अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा में बड़े मार्केट भी आज से खुल गए हैं| लंबे समय बाद बाजारों में रौनक से व्यापारियों में खुशी है| शुक्रवार से राज्य के 36 शहरों में दुकानें, रेस्टोरंट, चाय-पान की दुकानें, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मार्केटिंग यार्ड, हेयर कटिंग सलून, ब्यूटी पार्लर समेत अन्य व्यावसायिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से 6 बजे तक खुली रहेंगी। सरकारी, अर्ध सरकारी, बोर्ड, निगम, बैंक, फाइनेंस टेक संबंधित सेवाएं, वित्तीय लेनदेन सेवाएं, बैंकों के क्लीयरिंग हाउस, एटीएम व सीडीएम रिपेयरर्स, शेयर बाजार, शेयर दलाल, बीमा कंपनियां तथा सभी प्रकार के निजी कार्यालयों में कर्मचारियों की 50 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। इन शहरों में इंटरनेट, टेलीफोन, मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर, आईटी और आईटी संबंधित सेवाएं, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, समाचार पत्र वितरण, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी गैस के पंप, ऑपरेशन ऑफ प्रोडक्शन यूनिट, पोर्ट ऑफ लोडिंग, टर्मिनल डिपो, प्लांट तथा उससे संबंधित परिवहन, वितरण और मरम्मत की सेवाएं, पोस्ट और कुरियर सर्विस तथा निजी सिक्योरिटी सेवाएं चालू रहेंगी। इन 36 शहरों में पशु आहार, चारा तथा पशुओं की दवाइयां एवं उपचार से संबंधित सेवाएं, कृषि कार्य, पेस्ट कंट्रोल और अन्य आवश्यक सेवाओं के उत्पादन, परिवहन और आपूर्ति की व्यवस्था, सभी आवश्यक चीज-वस्तुओं का परिवहन, संग्रहण और वितरण से संबंधित तमाम सेवाएं यथावत रहेंगी। अंतरराज्यीय, अंतरजिला और अंतरशहर परिवहन सेवाएं तथा उससे संलग्न ई-कॉमर्स सेवाएं भी चालू रहेंगी। राज्य में उत्पादन गतिविधियां और उद्योगों को चालू रखने और श्रमिकों को कोई तकलीफ न हो उस उद्देश्य से तमाम प्रकार की उत्पादन एवं औद्योगिक इकाइयां और उसे कच्चा माल मुहैया कराने वाली इकाइयां चालू रखने का निर्णय किया गया है। उनके स्टाफ की वाहन व्यवस्था भी चालू रहेगी। उस दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। भवन निर्माण से संबंधित गतिविधियां भी कोविड-19 के दिशानिर्देशों की सख्ती से पालना के साथ जारी रहेंगी।
लॉकडाउन में आंशिक छूट के बाद आज से बाजारों में रौनक लौटी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय