कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन देशभर के 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले रही है। ऐसे में कई धार्मिक स्थलों को कोविड केयर सेंटर्स में तब्दील कर दिया है। इनमें कुछ गुरुद्वारे और मंदिर शामिल हैं। अब 'इश्किया' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्मों के अभिनेता आदिल हुसैन ने मस्जिदों से भी इस तरह की शुरुआत करने की अपील की है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "सभी मस्जिदों को कोविड हेल्थकेयर सुविधाओं में तब्दील किया जा सकता है, ऑक्सीजन आदि से लैस किया जा सकता है और सभी समुदायों की मदद की जा सकती है। ठीक गुरुद्वारों की तरह। मैं सिख समुदाय का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमेशा की तरह दिखा दिया कि मानव सेवा है?"