संयुक्त राष्ट्र । भारत में पिछले हफ्ते में कोविड-19 के नए मामलों में 13 प्रतिशत की गिरावट देखी गई हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण के नए मामले दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारत में ही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसकी जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ को राष्ट्रीय अधिकारियों से 16 मई तक प्राप्त कोविड-19 साप्ताहिक महामारी विज्ञान अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह दुनिया भर में नए मामलों और मौतों में लगातार कमी देखी गई है, जहां 48 लाख से कुछ अधिक नए मामले सामने आए और मौत के नए मामले 86,000 से नीचे रहे। पिछले से पिछले हफ्ते के मुकाबले यह क्रमश: 12 प्रतिशत और पांच प्रतिशत घटा है। संगठन ने कहा कि सर्वाधिक नए मामले भारत से (23,87,663 नए मामले) सामने आए जो उससे पिछले हफ्ते की तुलना में 13 प्रतिशत घटे हैं।
इसके बाद ब्राजील से (4,37,076 नए मामले, तीन प्रतिशत की वृद्धि), अमेरिका (2,35,638 नए मामले, 21 प्रतिशत गिरावट), अर्जेंटीना (1,51,332 नए मामले, आठ प्रतिशत वृद्धि) और कोलंबिया (1,15,834, छह प्रतिशत वृद्धि) से सामने आए हैं। मौत के सर्वाधिक नए मामले भी भारत से ही सामने आए हैं, जहां 27,922 नये मामले दर्ज किए गए। प्रति एक लाख आबादी दो नए मरीजों की मौत हो रही है, यह चार प्रतिशत वृद्धि है। इसके बाद नेपाल (1,224 नई मौतें, प्रति 1,00,000 आबादी 4.2 नई मौत, 266 प्रतिशत वृद्धि) और इंडोनेशिया (1,125 नई मौतें, प्रति एक लाख आबादी 0.4 नई मौत, पांच प्रतिशत गिरावट) से सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ द्वाराराष्ट्रीय अधिकारियों से नौ मई तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सर्वाधिक नए मामले 27,38,957 दर्ज किए जो उससे पहले के सप्ताह से पांच प्रतिशत अधिक है।
डब्ल्यूएचओ के अनुमान के मुताबिक, भारत में संक्रमण के कुल मामले 2.46 करोड़ हैं और कुल मौत 2,70,284 है। आंकड़ों में बताया गया कि पिछले हफ्ते दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र में पिछले हफ्ते 25 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 30,000 से अधिक मरीजों की मौत हुई है जो उससे पिछले सप्ताह की तुलना में क्रमश: 12 प्रतिशत और सात प्रतिशत कम है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा, भारत में संक्रमण दर में गिरावट, फिर भी नए मामले सबसे ज्यादा
आपके विचार
पाठको की राय