लखनऊ| पिछले दो दिन से हो रही बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटे में दिल्ली,एनसीआर, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं।  मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक यानी चौबीस घंटों के बीच कुल 119.3 मिलीमीटर बरसात हुई। जो मई के किसी एक दिन में हुई बारिश का ऐतिहासिक तौर पर रिकॉर्ड है। इससे पहले वर्ष 1976 की 24 मई को 60 मिलीमीटर बरसात हुई थी जो कि हमेशा का रिकॉर्ड था। वहीं, सामान्य तौर पर होने वाली बारिश की नजर से भी देखें तो भी यह एक रिकॉर्ड है। मौसम विभाग के मुताबिक मई के महीने में सामान्य तौर पर 19.7 मिलीमीटर बरसात होती है। लेकिन, बुधवार के दिन कुल 119.3 मिलीमीटर बरसात हुई।  

यूपी में भी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि तौकते के कारण दबाव का क्षेत्र बना जिसकी वजह से उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। अगले 24 घंटों के बारे में अनुमान है कि यूपी  के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से भारी वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान में इसकी वजह से पांच डिग्री तक गिरावट हो सकती है। गुरुवार को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बस्ती में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कानपुर मंडल में तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, मेरठ और आगरा मंडलों में 1.6 से 3.0 डिग्री तक नीचे रहा है।