करांची । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने गेंद से छेड़छाड़ की जानकारी नहीं होने के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दावे पर सवाल उठाये हैं। बट्ट ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ईमानदारी पर सवाल तो उठेगा ही क्योंकि ऐसा मुमकिन ही नहीं है कि गेंद रिवर्स हो रही हो और गेंदबाजों और ड्रेसिंग रूम में बैठी टीम को पता नहीं हो कि यह कैसे हो रहा है क्योंकि जब रिवर्स शुरू हो जाती है तो तेज गेंदबाज आक्रमण शुरु कर देते हैं। हर टीम में एक खिलाड़ी को गेंद बनाने की जिम्मेदारी दी जाती है और जैसे ही गेंद में हरकत शुरू होती है तेज गेंदबाजों को भी पता होता है और उनसे गेंदबाजी भी कराई जाती है।'
बट्ट ने साथ ही कहा, 'दुनिया की कौन सी टीम है जिसे ये नहीं पता होता कि गेंद बनाई जा रही है। यहां तक कि पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी ये बात मानी है। गिलक्रिस्ट ने तो यहां तक कहा है कि सही से जांच नहीं की गई है।' इस पाक कप्तान ने कहा, 'यह अजीब बात है कि गेंद से छेडछाड़ मामले में स्वीव स्मिथ ,डेविड वार्नर और केमरुन बेनक्राफ्ट को सजा हुई और ये तीनो ही बल्लेबाज हैं पर किसी भी गेंदबाज को कोई सजा नहीं मिली।  यह भी कमाल की बात है कि गेंद से छेड़छाड़ का पत गेंदबाजों को नहीं चला।