मुंबई: ऋतिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग देखने अभिनेत्री प्रीति जिंटा मुंबई के एक थिएटर में गई थीं, लेकिन वहां एक आदमी ने उनका सारा मजा किरकिरा कर दिया हुआ कुछ यू कि राष्ट्रीय गान पर वह आदमी ने खड़े होने से इंकार कर दिया और फिर प्रीति को गुस्सा आ गया। गुस्से में प्रीति जिंटा ने इस आदमी को थिएटर से ही बाहर निकाल दिया।
खुद प्रीति ने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर दी।उन्होंने ट्वीट किया, 'बैंग बैंग! एक आदमी को थिएटर से बाहर धकेलना पड़ा क्योंकि उसने राष्ट्रीय गान पर खड़े होने से मना कर दिया था! क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं? अब फिल्म देखने का वक्त है।'
हालांकि बाद में प्रीति जिंटा ने कई लोगों के विरोध के बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया क्योंकि कई लोगों ने जरूरत से ज्यादा नैतिकता दिखाने के लिए उनकी खिंचाई भी कर दी।
गुस्साई प्रीति ने आदमी को थिएटर से बाहर धकेला!
आपके विचार
पाठको की राय