मुंबई :बॉलीवुड में काफी समय से चर्चा में  रही फिल्म 'बैंक चोर' की शूटिंग आज मुंबई के महबूब स्टूडियो में शुरू हो गई है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में रितेश देशमुख ,विवेक ओबरॉय और रिया रिया चक्रवर्ती  लीड  रोल में हैं।
 
फिल्म  में रितेश देशमुख एक ईश्वर में विश्वास रखने वाले मराठी आदमी का किरदार निभा रहें हैं, जो बैंक का लोन ना चुका पाने की वजह से अपने दो दोस्तों के साथ उसी बैंक में चोरी करने का प्लान बनाता है। वहीं, दूसरी तरफ लगभग एक साल बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रहे विवेक ओबरॉय इस फिल्म में एक CBI ऑफिसर का किरदार निभा रहें हैं।
 
जानकारी के अनुसार असल जिंदगी में भी रितेश ने बचपन में स्केच पेन चुराया था और वो स्कूल में दोस्तों के टिफिन चुराकर खाना भी खा लेतें थे। गौरतलब है कि इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा इस फिल्म में लीड रोल में थे लेकिन किसी कारण वश उन्हें ये फिल्म नहीं मिली।